Add To collaction

तेरा मेरा साथ : ( ग़ज़ल)

तेरा मेरा साथ : ( ग़ज़ल)
-----------------------------------------------

तेरा साथ मिल जाये तो ग़म नहीं कोई जीवन मे,
हर पल मुस्कुरायेगी ज़िन्दगी अपने गुलशन में।

उजड़े हुए चमन मे फ़िर  बहारें लौट आयेंगी,
फूल ही फूल खिल जायेंगे ख़िज़ा भरे इस जीवन मे।

हमने तो ख़ुदा से एक ही रहमत तो मांगी थी,
तेरा साथ मिल जाये बस और न कोई चाहत मन मे।

जो तेरा मेरा साथ हो जाये हम हर बाज़ी जीत जायेंगे,
न कोई और अरमां है  न और कोई तमन्ना मन मे।

छोटी सी ज़िन्दगानी  है जो तन्हा काट रहे थे हम,
अब साथ तुम्हारा मिल जाये तो ख़ुशी मिलेगी सब मन मे।

आनन्द कुमार मित्तल, अलीगढ़

   21
3 Comments

Abhinav ji

28-Jun-2023 08:35 AM

Very nice 👍

Reply

Swati chourasia

28-Jun-2023 08:10 AM

बहुत ही सुंदर रचना 👌

Reply

सुन्दर सृजन

Reply